Uttrakhand

रुड़की में प्रशासनिक टीम ने किए दो अवैध मदरसे सील

अवैध मदरसों पर  कार्रवाई

हरिद्वार, 8 मई (Udaipur Kiran) । प्रशासन और अल्पसंख्यक विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अवैध रूप से संचालित दो मदरसे सील किए। अवैध मदरसों को पहले नोटिस दिया गया था लेकिन जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई है।

गुरुवार को प्रशासन और अल्पसंख्यक विभाग की टीम द्वारा करौंदी गांव में अवैध रूप से संचालित मदरसे को सील कर दिया गया। रहीमपुर गांव में भी एक मदरसा अवैध रूप से संचालित मिला, जिसे टीम ने सील कर दिया।

नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ने बताया कि अवैध मदरसे को पहले नोटिस जारी किए गए थे। जवाब नहीं देने पर गुरुवार को कार्रवाई की गई है। टीम में राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार, अल्पसंख्यक विभाग से बॉबी कुमार और पुलिसबल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top