—होटल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक, रूट डाइवर्जन प्लान भी चर्चा
वाराणसी,27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने शुक्रवार को नगर के होटल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारियों, उपनिदेशक पर्यटन और अन्य विभागों के साथ बैठक किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम सिटी ने कहा कि श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की तैयारियां समय से पूरा कर ले। उन्होंने क्षेत्रवार होटलों का नाम एवं उनके संपर्क नंबर की सूचना शहर के प्रमुख चौराहा एवं स्थान पर डिस्प्ले कराए जाने के लिए निर्देशित किया। जिससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने रूट डाइवर्जन प्लान भी चर्चा की। एडीएम सिटी ने महाकुंभ की प्रमुख स्नान की तिथियां के पूर्व एवं पश्चात वाराणसी में आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों की दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनपद वाराणसी के प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार लगाए जाने, ओवरहेड और कैन्टीलीवर को प्रमुख राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगाये जाने के लिए निर्देशित किया। सभी होटलों एवं पेइंग गेस्ट पर सिटी मैप पर्यटन स्थलों की सूची, संबंधित प्रचार सामग्री तथा कुम्भ सम्बन्धी प्रचार सामग्री की व्यवस्था कर लेने को कहा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी