जम्मू, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में अम्फला जम्मू के इंदिरा गांधी राजकीय दंत चिकित्सालय में पीजी लड़कों के लिए छात्रावास, पीजी लड़कियों के लिए छात्रावास, विवाहित पीजी छात्रों के लिए शयन कक्ष अपार्टमेंट, यूजी लड़कों के लिए छात्रावास, यूजी लड़कियों के लिए छात्रावास, शिक्षण स्टाफ क्वार्टर, गेस्ट हाउस, पार्किंग, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, गैर-शिक्षण स्टाफ क्वार्टर, भूमि विकास, पेवर ब्लॉक, ध्वस्तीकरण और ईएंडएम कार्यों के निर्माण को मंजूरी दी गई।
परिषद ने 42.50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से परियोजना को शुरू करने को मंजूरी दी। ये परिसंपत्तियां दंत चिकित्सा संस्थान के कुशल संचालन को सक्षम बनाएंगी और संकाय और छात्रों को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करेंगी जिससे संस्थान राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कॉलेजों के बराबर रैंकिंग में आ जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह