Haryana

सोनीपत: फसलों पर चला प्रशासन का पीला पंजा

30 Snp-3  सोनीपत:अवैध कब्जा छुचाने के लिए             चलाई जा रही जेसीबी

सोनीपत, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गांव नांगल कलां और अटेरना में प्रशासन ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध

कब्जा छुड़वाने के लिए गुरुवार को पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया। भारी पुलिस

बल की मौजूदगी रही। अवैध कब्जा करके खेती करने वाली जमीन पर उगाई गई गेहूं की फसल को

नष्ट किया गया है।

जानकारी

के मुताबिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने कार्रवाई

की। गांव नांगल कलां और अटेरना की राजस्व संपदा में सेक्टर रोड पर किए गए अतिक्रमण

को हटाया। इस दौरान प्रशासन ने 30 मीटर और 45 मीटर चौड़ी सड़कों से कब्जा हटाने के

लिए पीला पंजा चलाया है। यह कार्रवाई उप-मंडल अधिकारी (सोनीपत), नायब तहसीलदार (राई)

और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (राई) की देखरेख में हुई।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top