कुल्लू, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू के आखाड़ा बाजार में अवैध कब्जों पर कार्यवाही का क्रम जारी रहा। वीरवार को कई भवनों पर गाज गिरी है। उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी तंत्र की कार्यवाही के बाद शहर के लोग सकते हैं और हर अवैध कब्जाधारी परेशान दिख रहा है।
वीरवार को तहसीलदार कुल्लू की विशेष देखरेख में पैमाईश का सिलसिला शुरू किया गया। आखाड़ा बाजार की दुकानों की तरफ अतिक्रमण के मामले सामने नहीं आए लेकिन नगर परिषद द्वारा बनाई गई पार्किंग में अनेक भवनों के मालिकों द्वारा अवैध कब्जे किए पाए गए। आखाड़ा बाजार में एक गली जो नगर रेवेन्यू रिकॉर्ड के अनुसार करीब 14 फुट की है, मात्र तीन से चार फुट ही बची हुई है।
तहसीलदार द्वारा इस गली के इर्दगिर्द कब्जा करने वालों को स्वंय ही कब्जा हटाने के लिए कहा गया है। यह भी स्पष्ट किया कि अन्यथा प्रशासन जेसीबी के माध्यम से इन अवैध कब्जों को गिरा देंगे।
तहसीलदार हरिसिंह यादव ने कहा कि आज करीब 15 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है। उन्हें अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। उन्होंने कहा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार यह कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। तीन से चार चरणों में आखाड़ा बाजार की पैमाईश का काम पूरा कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह