Madhya Pradesh

भोपाल के मोतीनगर में चलेगा प्रशासन बुलडोजर, बस्ती पहुंचे एडीएम, कांग्रेस नेता ने सौंपी परीक्षा देने वाले बच्चाें की लिस्ट  

बस्ती पहुंचे एडीएम, कांग्रेस नेता ने सौंपी परीक्षा देने वाले बच्चाें की लिस्ट

भोपाल, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के मोती नगर बस्ती में 400 मकान और 110 दुकानों को हटाए जाने की कवायद तेज हो गई है। जिला प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने 4 फरवरी तक बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। इसके बाद से बस्तीवासियों में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रहवासियों ने फिलहाल प्रशासन से कार्रवाई नहीं करने की मांग की है, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां 500 से ज्यादा ऐसे बच्चे निवास करते हैं, जो बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। अगर कार्रवाई होती है तो छात्रों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

शनिवार को भोपाल की मोतीनगर बस्ती में पहुंचे एडीएम प्रकाश नायक से कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने वार्षिक परीक्षा देने वाले बच्चों की लिस्ट सौंपी।

कांग्रेस नेता शुक्ला ने अनेक रहवासियों के साथ अपने विस्थापन की समस्या को लेकर एडीएम नायक से चर्चा की। उन्हाेंने बताया कि मोतीनगर बस्ती के कुल 550 बच्चों की वार्षिक परीक्षा है। वे तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच उन्हें बस्ती से बेदखल करना ठीक नहीं है। इन बच्चों और उनके पेरेंट्स को अभी परेशान न करें।

शुक्ला ने कहा, एक तरफ सरकार धार्मिक स्थलों से भी लाउडस्पीकर हटा रही है, क्योंकि बच्चों को उनकी पढ़ाई करने में परेशानी न हो। दूसरी तरह मोतीनगर के लगभग 550 बच्चों को परीक्षाओं से वंचित करने का प्रयास कर रही है। शुक्ला ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं तक इस बेदखली को रोका जाए और उन्हें पक्के मकान देकर विस्थापन किया जाए। जिससे यहां के बच्चे परीक्षा दे सकें। मोतीनगर में ही निवासरत वलीशा खान जो कि हृदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। वह भी 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रही है। इन सबको परीक्षा देने का अधिकार है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top