Haryana

सोनीपत में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई: जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त

सोनीपत: अवैध खनन करने वाले काबू,
अवैध खनन         में प्रयोग किए जा रहे ट्रेक्टर ट्राली सीज किए हुए

सोनीपत, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी कड़ी में सोमवार

रात को खान एवं भू-विज्ञान विभाग, सोनीपत और हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की संयुक्त

टीम ने सेवली गांव की पंचायती जमीन पर चल रहे अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बुधवार काे बड़ी कार्रवाई

की। इस दौरान एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके से जब्त किया गया। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने साफ तौर पर कहा कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा

नहीं जाएगा।

यह कार्रवाई

अवैध खनन और खनिज परिवहन के जुर्म में की गई, जिसके तहत जब्त किए गए वाहनों को पुलिस

थाना राई में लाया गया। वहां खनिज अधिनियम 1957, हरियाणा राज्य खनन नियम 2012 और राष्ट्रीय

हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों के तहत इन्हें सीज कर दिया गया। उपायुक्त ने बताया

कि इन वाहनों को जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा। प्रशासन का यह कदम अवैध खनन

पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश देता है।

डॉ.

मनोज कुमार ने आगे कहा कि खनन विभाग की टीमें दिन-रात क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं।

अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो भविष्य में

भी जारी रहेगा। जिले में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को रोकने और पर्यावरण संरक्षण

के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया

है, और उम्मीद है कि यह कदम भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में प्रभावी

साबित होगा।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top