Uttrakhand

नैनीताल में प्रशासन ने शुरू की मानसून से पहले की तैयारी

जिलाधिकारी वंदना

नैनीताल, 23 मई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को आगामी मानसून को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। कहा कि सभी सड़क निर्माण एजेंसियां प्रमुख और ग्रामीण मार्गों की नालियों एवं कलमठों की सफाई शीघ्र पूरी करें। उप जिलाधिकारियों को राज्य मार्ग तथा तहसीलदारों को जिला मार्गों का निरीक्षण कर 10 जून तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। संवेदनशील सड़कों पर जेसीबी, पोकलैंड व लोडर मशीनें ऑपरेटरों सहित तैनात करने और उनकी जीपीएस मैपिंग के निर्देश दिए गए। मशीन ऑपरेटरों के संपर्क नंबर भी प्रमुख स्थलों पर प्रदर्शित करने को कहा गया।

डीएम ने कहा कि सड़क मार्ग बंद होने की स्थिति में यात्रियों की सहायता, नदी-नालों से कट जाने वाले क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति तथा चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के अभी से प्रबंध किये जाएं। विद्यालय भवनों की कमजोर छतों की मरम्मत, खतरनाक पेड़ों की कटाई तथा विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए ट्रांसफार्मर, पोल और तार का भंडारण करने को भी कहा गया।

इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में बंद पड़ी नालियों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने, खासकर हल्द्वानी में चल रही नाली सफाई के कार्य को 10 दिन में पूर्ण करने को कहा गया। इसके अलावा सभी थानों और तहसीलों में आपदा राहत उपकरणों की जांच व प्रशिक्षण एक सप्ताह में पूर्ण करने, 108 व अन्य एंबुलेंस को दवा भंडारण सहित सक्रिय रखने और दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। सिंचाई विभाग को बाढ़ नियंत्रण कार्यों में गति लाने को कहा गया।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र सहित उप जिलाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top