नवाब के छोटे भाई नीलू यादव के साले के कोल्ड स्टोर में अवैध बाउंड्रीवाल को किया गया जमींदोज
कन्नौज, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कन्नौज के चर्चित नाबालिग रेप कांड में मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के एक रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। गुरुवार को प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुँची। कोल्ड स्टोर में बनी 200 फीट बाउंड्रीवॉल व वहां बने अवैध कमरों को भी गिराया गया।
एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्रीवाल सरकारी जमीन पर बनी हुई थी। 10 अगस्त को इसे हटाने के लिए तहसीलदार द्वारा नोटिस दिया गया था। मौके पर भारी फोर्स तैनात रही। श्री बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज के मालिक अरविंद यादव हैं।
अरविंद यादव कन्नौज रेप केस के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव के साले हैं। अरविंद यादव पर रेप केस मामले में कोई आरोप नहीं है, लेकिन चर्चा है कि कोल्ड स्टोरेज में नबाव सिंह और नीलू यादव की भी हिस्सेदारी है।
ग्राम समाज की जमीन पर बना ली थी बाउंड्रीवाल
गुरुवार की सुबह एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। कई थानों की पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया था इसके बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वज करने की कार्रवाई शुरू की गई। एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार ने बताया कि अरविंद यादव ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल और कमरे बनवा लिए थे जिसकी शिकायत की गई थी।जांच में मामला सही पाया गया।
(Udaipur Kiran) झा / Siyaram Pandey