बाराबंकी, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । मादक पदार्थों की तस्करी कर लखनऊ व बाराबंकी में करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर एक्ट के आरोपित की करोड़ों की सम्पत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने सीज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर निवासी गैंगस्टर एक्ट के फरार आरोपी जैदपुर थाने के टिकरा उस्मा निवासी शारिक उर्फ सारिफ़ की पांच करोड़ 20 लाख रुपये की सम्पत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है। पहले भी गिरोह के सदस्यों की कुर्की हो चुकी है।
शारिक के खिलाफ करीब 24 से अधिक अभियोग अलग-अलग थानों पर पंजीकृत हैं। आरोपित ने लखनऊ में करोड़ों की सम्पत्ति बनाई थी। पुलिस रिकार्ड के आधार पर आरोपित का एक गिरोह हैं, जो 15—16 सालों से अवैध तस्करी के काम में लिप्त है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी