CRIME

फर्जी चिकित्सालय को प्रशासन ने किया सील

डेहरी आन सोन ,13 सितंबर (हि. स)। रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के डेहरी – रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग के नारायण पर चौक के समीप एक फर्जी चिकित्सालय को शुक्रवार शाम प्रशासन ने सील कर दिया। 15 माह पूर्व भी इस फर्जी चिकित्सालय को सील किया गया था।

अंचल अधिकारी सिबु कुमारी ने यह जानकारी दी ।

अंचल अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश पर जनता अस्पताल को आज सील कर दिया गया। इस अस्पताल में दांत के अलावा प्रसव कराया जाता था।

जांच के क्रम में अस्पताल का कोई निबंधन नहीं मिला ।डॉक्टर के पास डिग्री नहीं थे ।आज भी वहां एक महिला का प्रसव कराया गया था।

चिकित्सालय के बोर्ड पर मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश कुमार तथा स्त्री रोग एवं जनरल सर्जन डॉ शोभा कुमारी का नाम अंकित है। उस पर लिखे गए डिग्री को काले रंग से ढक दिया गया है। मौके पर इंद्रपुरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष करण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार मौजूद थे।

इस अस्पताल में कटार गांव की एक महिला के प्रसव के दौरान हुई मौत पर काफी हंगामा हुआ था।अस्पताल को तत्कालीन डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर तत्कालीन सीओ अनामिका कुमारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुधीर कुमार व इंद्रपुरी थाना के सहयोग से गत वर्ष एक जून को सील कर दिया गया था ।इंद्रपुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top