– अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के चालकों ने धमाल मचाते हुये कार व शिव मंदिर किया क्षतिग्रस्त
मुरैना, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेत की अवैध मण्डी को लेकर नागरिकों द्वारा की जा रही शिकायतों पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से शनिवार सुबह बड़ोखर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुये चार ट्रैक्टर ट्राली व चालकों को पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली के चालकों द्वारा अनियंत्रित गति से वाहनों को चलाते हुये एक कार के साथ-साथ प्राचीन शिवमंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किये जाने पर पुलिस ने वन विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के लिये अवगत कराया है। वहीं चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। वहीं विगत दिवस पहाडग़ढ़ राजस्व विभाग एवं पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करते हुये एक जेसीबी तथा मुरम मिट्टी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया। इनके विरुद्ध खनिज विभाग कार्यवाही कर रहा है। उधर हथियारों के शौकीन युवाओं की धरपकड़ लिये जा रही सिविल लाइन पुलिस ने भी एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ लिया।
जिले में रेत-मिट्टी व मुरम का अवैध खनन कर परिवहन करने वाले लोगों पर बीते 24 घंटे अत्यधिक भारी रहे हैं। आज सुबह शहर के स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़ोखर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। इस क्षेत्र के निवासियों द्वारा शासन प्रशासन को शिकायत की जा रही थी कि रेत की अवैध मण्डी लगने के कारण सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक घर से बाहर निकलने पर दुर्घटना का भय बना रहता है।
शासन को की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा बड़ोखर क्षेत्र में लग रही रेत की अवैध मण्डी को हटाने के लिये आज सुबह थाना स्टेशन रोड़ का पुलिस बल अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पहुंचा। योजना के अनुसार नंदेपुरा रोड़ को डम्पर व हाइड्रा से ब्लॉक कर दिया। पुलिस को आते देख सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली के चालक अपने वाहन अनियंत्रित गति से भगाने लगे। कुछ देर के लिये लोगों की सांसें थम गईं। लेकिन पुलिस की योजना में चार ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरे हुये फंस गये। इन वाहनों ने भागने का प्रयास करते समय स्थानीय निवासी के घर के बाहर खड़ी कार तथा एक शिवमंदिर में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इन चार ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने चालकों सहित पकड़ लिया। पकड़े गये वाहनों को पुलिस लाइन में सुरक्षित रखवाया गया। वहीं वन विभाग को आगामी कार्यवाही के लिये सूचना दी गई।
वहीं पहाडग़ढ़ तहसीलदार आशीष जायसवाल को निरंतर सूचना मिल रही थी कि गोपालपुरा गांव में पहाड़ का खनन अवैध रूप से किया जा रहा है। विगत दिवस पुलिस के साथ राजस्व विभाग ने दविश दी। यहां खनन कर रही एक जेसीबी मशीन तथा मुरम-मिट्टी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया। इन वाहनों को पुलिस थाने में सुरक्षित रखवाकर खनिज विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस पहाड़ पर खनन होने की सूचनायें मिलने पर पूर्व में भी दविश दी गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। उधर आज सुबह थाना सिविल लाइन पुलिस निबी गांव में दविश देने के लिये जा रही थी इसी दौरान चम्बल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध खनन कर परिवहन करता हुआ ट्रैक्टर ट्राली दिखाई दिया। थाना सिविल लाइन निरीक्षक दर्शन शुक्ला के नेतृत्व में गये पुलिस बल ने इस ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। वन विभाग को कार्यवाही के लिये सूचित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा