Uttrakhand

मसूरी में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन ने किए खास इंतजाम

मसूरी।

देहरादून, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सर्दियों का मौसम, क्रिसमस और नए साल का जश्न– ये सब मिलकर मसूरी को एक सपनों की दुनिया बना देते हैं। इस बार भी मसूरी में हजारों पर्यटकों के आने की संभावना है और इसे देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। यातायात से लेकर पार्किंग और शटल सेवा तक सबकुछ व्यवस्थित बनाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।

इस बार मसूरी के प्रमुख इलाकों में खास पार्किंग व्यवस्था की गई है। हाथी पांव (जार्ज एवरेस्ट रोड), बस्साघाट और कुठालगेट पर अस्थायी सेटेलाइट पार्किंग बनाई जाएगी। किंक्रेग पर स्थायी पार्किंग होगी। हर पार्किंग स्थल को वाहन प्रकार के हिसाब से व्यवस्थित किया जाएगा। पार्किंग को लेकर जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.), आरटीओ (इंफोर्समेंट), नगर पालिका मसूरी और जिला पर्यटन विभाग संभालेंगे यानी अब वाहन खड़ा करना सिरदर्द नहीं, बल्कि सुगम अनुभव बनेगा।

टैक्सी का इंतजार करने या ट्रैफिक में फंसने के झंझट से राहत के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। पर्यटकों को लाईब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस तक लाने-ले जाने के लिए रिक्शा और गोल्फ कार्ट की पर्याप्त व्यवस्था होगी। शटल बूथ का संचालन और गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) और क्षेत्राधिकारी मसूरी सुनिश्चित करेंगे कि पार्किंग स्थल व्यवस्थित रहे और वाहन सही दिशा में डायवर्ट किए जाएं। पर्यटकों की सुरक्षा और मसूरी की शांति के लिए पुलिस अधीक्षक (नगर) हर स्थिति पर नजर रखेंगे। हर पार्किंग स्थल पर पर्याप्त रोशनी, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी स्थिति में पर्यटकों को असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

आदेश का अनुपालन अनिवार्य, उल्लंघन पड़ेगा भारीजिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 23 दिसंबर से लागू होकर 20 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए हैं ताकि मसूरी में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

————-

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top