बेतिया, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) पश्चिम चंपारण में लोक आस्था के महापर्व छठ को अच्छे ढंग से मनाने के लिए पश्चिम चंपारण ज़िला के सभी ब्लॉक व पंचायतों में छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जगह-जगह पंडाल और लाइटिंग का काम युद्ध स्तर पर की जा रही है।
पश्चिम चंपारण ज़िला के जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन, बेतिया सहित जिले के सभी ब्लॉक गांव जैसे सुखलही चिउटाहा, टोला चपरिया, मर्जदवा,बरवा परसौनी,भंगहा,डमरापुर आदि छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान व्रतियों के आने-जाने और घाट पर पूजा अर्चना के स्थल का निरीक्षण किया। बीडीओ और सीओ ने कहा कि व्रतियों को घाट पर उतरने में सहूलियत हो इसका अवश्य ध्यान रखें। पूजा समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करें। संवेदनशील घाटों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाकर शांति समिति की बैठकें भी की जा रही हैं। संवेदनशील घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक