समय-समय पर नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण करें अधिकारी : डीसी अभियान चलाकर नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के निर्देश
हिसार, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसके लिए नशे के खिलाफ ठोस कदम उठाने व नशा छुड़वाने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को बैठक लेकर अधिकारियों को नशे के खिलाफ ठोस कदम उठाने को कहा।
जिला सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में हिसार को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए अधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा कर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर जिला में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण दौरा करते रहे। महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में विगत दिसंबर माह में 11 लोग उपचार लेकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनके अलावा 364 लोगों ने ओपीडी के माध्यम से इस केंद्र की सुविधा प्राप्त की। बैठक में जिला खाद्य एवं औषधि नियंत्रक अजय कुमार ने बताया कि दिसंबर माह में डीसीओ-1 द्वारा 96 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। खरीद व बिक्री का रिकॉर्ड का मिलान न होने के कारण 6 मेडिकल स्टोर संचालकों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया। उन्होंने बताया कि डीसीओ-2 द्वारा 45 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया।हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस बीच कहा कि जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अलग से विंग बनाई हुई हैं, जिनके द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर भी छापेमारी की जाती है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ कोई भी हो उसकी किसी भी सूरत में बिक्री नहीं होने दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल ने बताया कि जिले में स्थित 176 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 100 राजकीय उच्च विद्यालय तथा 685 निजी विद्यालयों में धाकड़ क्लब नियमित रूप से संचालित हैं। इनमें पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, लेखन, भाषण व प्रश्रोतरी प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशे बारे जागरूक किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने बताया कि वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशा मुक्ति आउटरीच अवेयरनेस हेतु 21 कैंप आयोजित किए गए, जिसमें 2638 नागरिकों ने कैंप का लाभ प्राप्त किया।बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त नीरज, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसीएसडीएम राजेश खोथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, मेंटल हेल्थ डिप्टी सीएमओ सुशील गर्ग, मनोचिक्तिसक पूनम दहिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर