HimachalPradesh

शिमला के जुन्गा में 16 से 19 अक्तूबर तक होगा फ्लाइंग फेस्टिवल, तैयारी में जुटा प्रशासन

बैठक की अध्यक्षता करते शिमला के उपायुक्त

शिमला, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला से सटे जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन 16 से 19 अक्तूबर तक किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस सिलसिले में सोमवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि इस प्रतियोगिता का जुन्गा में दूसरी दफा आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनियाभर से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को इस दौरान आने वाले देश-विदेश के प्रतिभागी एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस दौरान कानून एवं व्यवस्था, ट्रैफिक संचालन, पार्किंग आदि की सुचारु व्यवस्था के आवश्यक निर्देश दिए, वहीं लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र की सड़के दुरस्त करने के भी आदेश दिए। इसी प्रकार उन्होंने विद्युत विभाग को इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

उपायुक्त ने फेस्टिवल के दौरान प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान एसडीआरएफ तथा अग्निशमन के जवानों को भी तैनात करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर तुरन्त काबू पाया जा सके।

उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान बैटल आॅफ द बैंड्स का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र भर से प्रतिभावान बैंडस् एक रोमांचक मुकाबले में भाग लेने के लिए एकत्रित होंगे। फेस्टिवल के दौरान प्रत्येक दिन लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं जिला की संस्कृति प्रदर्शित की जाएगी। फेस्टिवल के दौरान हाॅस्पीटेलिटी एक्सपो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें लगभग 60 प्रदर्शक अपने स्टाॅल स्थापित करेंगे। इसके अतिरिक्त, पर्यटन एवं हाॅस्पीटेलिटी से जुड़े विभिन्न विषयों पर सेमीनार एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन भी होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top