Uttar Pradesh

महादेवा के फाल्गुनी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन

फोटो

बाराबंकी, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महादेवा में कांवरियों की आमद शुरु हो गई है, साथ ही प्रशासन की तैयारी भी जोरों पर है। 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन पूजन अर्चन करेंगे। जिसके लिए प्रशासन ने अभी से ही पूरी कमर कस ली है। 16 फरवरी से मेले की शुरुआत प्रशासन द्वारा की जाएगी। मंदिर व पूरे मेला परिसर में पुलिस द्वारा कैमरे लगवाए जा रहे हैं और खोया पाया का टेंट लग रहा है। बाग में दुकानदार अपनी दुकानें लगाने में पूरी तरह लग गए है। मंदिर परिसर में भी सुरक्षा संबंधी प्रत्येक व्यवस्था की गई है।

शुक्रवार को एसडीएम पवन कुमार, कोतवाल अजय त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी ने पूरे मेले परिसर का भ्रमण कर प्रत्येक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जो कमी थी उन्हें तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान राजन तिवारी ने बताया की सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं दुकान भी लग रही हैं। अभरण तालाब की सफाई हो गई है। बोहनिया की नहीं हुई है जो आज से कल तक हो जाएगी। मंदिर प्रांगण के सभी नल ठीक कराए जा रहे हैं। एक जिकजाइक की व्यवस्था अलग अलग की गई है जिसमें कांवरिया लाइन लगाकर जल चढ़ाने के लिए जाएंगे। बिजली विभाग की लापरवाही से लगी हुई दो हाई मास्क लाइटों में कनेक्शन नहीं हो पाया जिससे लाइट नहीं जल पा रही है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शनिवार को कर सकते हैं मेले का निरीक्षण

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह शनिवार को महादेवा में होने वाले फाल्गुनी मेले का निरीक्षण कर तैयारियां देख सकते है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top