गोपेश्वर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ऐराठा गांव में एक बीमार महिला को डंडी के सहारे सड़क तक पहुंचाने की घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने की कार्रवाई की है। तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैदल रास्ताें का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और दवाइयां वितरित कीं। ऐराठा गांव का पैदल रास्ता मोड़ा में पिछले एक महीने से क्षतिग्रस्त है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 18 सितम्बर को बीमार रधुली देवी के मामले का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन को गांव भेजने का निर्देश दिया था।
नायब तहसीलदार अक्षय पंकज ने कहा कि देवसारी पुल से ऐराठा गांव के बीच मोड़ा तक रास्ता बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत है। रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को भेज जा रही है। टीम में खंड विकास अधिकारी शिव सिंह चौहान, डाॅ. एम जुयाल, वन दरोग़ा बासवानंद चमोला, पिंकी आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल