सांसद मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया खानाकुल का दौरा
हुगली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य में लगातार हो रहे बरसात के बीच डीवीसी द्वारा एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर राज्य के निचले और नदी तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर शनिवार को राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना, आरामबाग की सांसद मिताली बाग, तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंह राय, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्या सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खानाकुल इलाके का दौरा किया।
इस दौरान मंत्री बेचाराम मन्ना ने आशंका व्यक्ति की कि लगातार बरसात के बीच डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उस स्थिति से निपटने के लिए आज दौरा किया गया है। इलाके के बच्चों गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को चिन्हित किया जा रहा है। राहत शिविरों की साफ सफाई की जा रही है ताकि स्थिति बिगड़ने पर किसी को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। मंत्री ने लोगों से अपील की स्थिति बिगड़ने पर वह प्रशासन का सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा