नाहन, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में कल हुई भारी वर्षा से बहुत नुकसान हुआ है तो पोंटा क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि ,पुलों आदि के नुकसान के साथ ही फसलें भी बर्बाद हुई हैं। सिरमौर जिला प्रशासन की टीम ए डी एम की अध्यक्षता में पोंटा का दौरा कर रही है ताकि नुकसान का सही आंकलन किया जा सके तथा प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके। उपायुक्त सिरमौर सुमीत खिमटा ने बतायाकि कल हुए भारी नुकसान का आंकलन राजस्व विभाग ,कृषि,लोक निर्माण विभाग कर रहे हैं ताकि इस बाढ़ से प्रभावितों को रिलीफ मेन्यू के अनुसार राहत मदद की जा सके।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि कल हुए नुकसान को लेकर कृषि योग्य भूमि ,फसलों इत्यादि के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ताकि रिलीफ मेन्यू के अनुसार राहत प्रदान की जा सके। इसके इलावा उन्होंने मौसम विभाग दुआरा जारी अलर्ट को देखते हुए लोगो से सावधान व् सतर्क रहने का अनुरोध भी किया। नदी नालों में अचानक जल वृद्धि हुई है ऐसे में लोग नदी नालों से दूर रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर