Jharkhand

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 30 लोगों को ठोका जुर्माना

अतिक्रमण हटवाते अधिकारी
अतिक्रमण हटवाते अधिकारी
अतिक्रमण हटवाते अधिकारी

रामगढ़, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। शुक्रवार को अधिकारी जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया। साथ ही साथ उन्हें जुर्माना भी ठोका है। सात घंटे तक चले अभियान के दौरान सड़क का अतिक्रमण कर बनाए गए 30 दुकानों को हटाया गया। इन सभी लोगों पर लगभग 10 हजार का जुर्माना ठोका गया है।

डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ अंचल अधिकारी सुदीप एक्का और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार सड़क पर उतरे। शहर को जाम मुक्त बनाने और अन्य सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। अभियान के तहत रांची रोड क्षेत्र अंतर्गत लगभग 25 से 30 दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अभियान निरंतर चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे इन कार्यों में जिला प्रशासन, नगर परिषद और छावनी परिषद का सहयोग करें एवं जहां कहीं भी अतिक्रमण है वे स्वयं रूप से उसे हटाने का कार्य करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top