Jharkhand

अवैध कोयला उत्खनन में चला प्रशासन का बुलडोजर

Photo
Photo

बोकारो, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । वन विभाग की ओर से तेनूघाट रेंज के रहावन संरक्षित वन क्षेत्र में मंगलवार को एक विशेष डोज़रिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य कोयले के अवैध रैट-होल खनन को समाप्त करना था, जिससे वन और पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही थी। इस ऑपरेशन में खनन विभाग और रहावन ओपी का भी सहयोग रहा।

जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रहावन संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से रैट-होल खनन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें वन विभाग और खनन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। इस अभियान में बुलडोज़र और अन्य भारी मशीनरी का उपयोग कर अवैध खदानों को ध्वस्त किया गया। सर्वप्रथम वन विभाग की टीम ने अवैध खनन स्थलों की पहचान की और उनका भौगोलिक सर्वेक्षण किया। वहीं प्रशासन ने भारी मशीनरी की सहायता से सभी अवैध रैट-होल खदानों को समतल किया गया।प्रशासन के अनुसार इस अभियान से रहावन संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगेगी। पर्यावरण और वन्यजीवों को होने वाले संभावित नुकसान को कम किया गया।भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी से अन्य क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव पड़ेगा। वहीं वन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की सभी अवैध रैट-होल खदानों की खोज कर उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए एक सतत निगरानी तंत्र विकसित किया जाएगा, जिससे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top