बेतिया, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन प्रखंड क्षेत्र के झखरा गम्हरिया गांव में महावीर जी का झंडा गाड़ने को लेकर बुधवार को दो समुदायों में विवाद उत्पन्न हो गया,जहां प्रशासन की सुझ बुझ से त्वरित दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर मामले का सामाधान कर दोनों पक्षों को शांत कराया गया।सीओ अजीत कुमार झा, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अष्टयाम के दौरान एक समुदाय के ग्रामीणों द्वारा महाविरी झंडा धनौती नदी के भुमि पर लगाया जिसका विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया।
मामले को बढ़ता देख इसकी भनक प्रशासन को लग गई।मौके पर पहुंची प्रशासन व स्थानीय मुखिया पति भोला साह उपप्रमुख अफसर हुसैन समिती सदस्य असलम अंसारी,पूर्व समिति सदस्य बिनोद प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर दोनों पक्षों के उपस्थित लोगों का हस्ताक्षर के साथ कागजात तैयार कर मामले को शांत कराते हुए रफा-दफा कराया गया।
पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से पता चला कि वहां विगत कई दशकों से होली का होलीकादहन के साथ साथ तजीया का मेला का भी आयोजन दोनो पक्षों के आपसी प्रेम व सद्भावना के साथ होता आया है।इधर बुधवार को अष्टयाम के पुजा के दौरान झंडा गाड़ने पर विवाद हो गया।लेकिन अब मामला पूरी तरह से शांत हो गया है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक