Haryana

पलवल : चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

Police and paramilitary forces take out flag march in Palwal

पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। एसपी चंद्र मोहन के निर्देशन में चुनाव के मद्देनजर हथीन एवं उटावड़ एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम व पैरामिलिट्री की टुकडी ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से चुनाव में सहयोग करने की अपील की।

एसपी ने सोमवार को बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने पैरा-मिलिट्री जवानों के साथ मिलकर हथीन एवं उटावड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च दोनों स्थानों पर विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर और सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करना नहीं बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी अपील की गई कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करे, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

कोई वोट के लिए दबाव बनाए तो पुलिस से करें शिकायत

यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असमाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असमाजिक कार्य करने की मंशा रखते है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top