Uttar Pradesh

एडीएम ने 101 टीबी मरीजों को भेंट की पोषण पोटली

101 टीबी मरीजों को भेंट की को पोषण पोटली

इटरनल ग्रेस ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

मीरजापुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

गुरुवार को लोहंदी कला क्षेत्र के एक लान में इटरनल ग्रेस ट्रस्ट द्वारा 101 टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट कर गोद लेने और 25 ट्रस्ट सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम देवेंद्र प्रसाद सिंह ने मरीजों को भरोसा दिलाया कि टीबी से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब सरकारी स्तर पर हर संभव सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने मरीजों को डॉक्टर के सुझावों का पालन करने और नियमित दवा लेने की सलाह दी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 से टीबी मरीजों को नि:क्षय पोषण योजना के तहत हर माह एक हजार रुपये उनके खाते में दिए जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन जिला कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने किया और टीबी के लक्षणों व उपचार में दवा के महत्व पर प्रकाश डाला। ट्रस्ट अध्यक्ष विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि ट्रस्ट हर महीने टीबी मरीजों की मदद और रक्तदान शिविर आयोजित करता रहेगा।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्यों और क्षय विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्राम प्रधान और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top