Madhya Pradesh

दुर्गा उत्सव एवं दशहरा पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें: एडीएम जैन

एडीएम जैन समीक्षा बैठक लेते हुए

भोपाल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एडीएम सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई से संबंधित लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई, जिसमें उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभागों द्वारा दुर्गा विसर्जन घाटों एवं दशहरा मैदान का औचिक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि भोपाल जिले के सीएम राईज स्कूल में नि:शुल्क बसों का संचालन शुरू हो चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की जांच के लिए जिले में 5 स्थानों पर नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। इन 5 सेंटिनल साइट पर अब 7 दिनों तक जांच होगी। ई-गर्वेनेंस के माध्यम से आधार लिंक सत्यापन कराने के लिए सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में राजस्व विभाग के अंतर्गत सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आधार लिकेंज के लिए व्यक्तिगत संपर्क कर ईकेवायसी कराई जाए ताकि आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में एसडीएम समेत सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top