Uttrakhand

एडीएम ने दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोपेश्वर में दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एडीएम।

गोपेश्वर, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांगजनों की सुगम यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग रथ पूरे जनपद में भ्रमण करेगा। दिव्यांगजन जनपद के धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल और सार्वजनिक भवनों को भ्रमण करेंगे। जिससे दिव्यांगजनों को इन जगहों पर आने-जाने, कार्य करने में क्या क्या समस्याएं आती हैं, उन सभी बातों पर विश्लेषण किया जाएगा और भविष्य में इन सभी बातों को ध्यान में रखकर योजना बनाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top