HimachalPradesh

आदित्य शर्मा ने राज्य स्तरीय चेस चैंपियनशिप में जीता पहला स्थान

नाहन, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल चेस चैंपियनशिप में जिला सिरमौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है। शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र आदित्य शर्मा ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

22 से 25 अक्टूबर तक आयोजित इस चेस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के स्कूली छात्रों ने पहले और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि दूसरे स्थान पर शिमला जिला रहा। आदित्य शर्मा, जो मूल रूप से जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के नाया गांव के निवासी हैं, ने अपने कौशल से प्रतियोगिता में सभी को मात दी।

आदित्य के माता-पिता नरेश शर्मा और तारा शर्मा दोनों कृषक हैं, जिन्होंने अपने बेटे की सफलता पर गर्व किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने बताया कि आदित्य शर्मा का चयन नवंबर में गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

प्रधानाचार्य ने आदित्य को चेस चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की। यह सफलता न केवल आदित्य के लिए बल्कि पूरी स्कूल और जिला सिरमौर के लिए गर्व का विषय है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top