लखनऊ, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन के प्री क्वार्टर फाइनल में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने ओम स्पोर्ट्स क्लब को 218 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में आदित्य ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाये।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 341 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल ने 17 रन बनाये। वहीं सूरज ने 25 रन का स्काेर खड़ा किया, जबकि आदित्य दूबे ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 16 चौका और पांच छक्का की मदद से 80 बाल पर 122 रन बनाये। जितेन्द्र कुमार ने 38 रन बनाये। अंकित सिंह ने 23 बाल पर 55 रन बनाये। वहीं ओम स्पोर्ट्स क्लब की पूरी टीम 123 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और इंटरनेशनल ने मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आदित्य नौ रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये। वहीं अपनी टीम में सबसे अधिक ओम प्रकाश ने 23 रन का योगदान दिया, जबकि रुद्र ने 22 रन बनाये।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय