
– मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अंबाजी में आदिशक्ति राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का प्रारंभ कराया
– देश के 38 राज्यों की 550 से अधिक बहनें प्रतियोगिता में सहभागी होंगी, 41.50 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे
अंबाजी, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आदिशक्ति धाम अंबाजी में आयोजित आदिशक्ति राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का मंगलवार को प्रारंभ कराते हुए कहा कि ऐसी सक्रिय प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजनरी लीडरशिप में नए युग के नए भारत की तसवीर है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन खेल-कूद तथा पर्यटन को प्रोत्साहन देते हुए राज्य सरकार के खेल-कूद, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग तथा पर्यटन विभाग के सहयोग से किया गया है।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों की 550 से अधिक युवा नारी तीरंदाज तीन कैटेगरी की प्रतियोगिताओं में सहभागी हो रही हैं। राज्य सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता में विजेताओं को कुल 41.50 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तीर-कमान की कला को खेल-कौशल के रूप में आत्मसात करने वाली देशभर की बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में देश में नारीशक्ति के कौशल को निखारने के अवसर खेल-कूद क्षेत्र के अतिरिक्त उद्यमिता, स्टार्टअप, इनोवेशन क्षेत्रों में भी मिले हैं। पटेल ने कहा कि गुजरात ने भी खेल महाकुंभ का आयोजन प्रधानमंत्री के दिशा-दर्शन में करके राज्य की महिला खिलाड़ियों सहित खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलने-निखरने का अवसर दिया है।
इस संदर्भ में उन्होंने देश को गौरव दिलाने वाली गुजरात की महिला खेल प्रतिभाओं सरिता गायकवाड, पैरा एथलीट भाविना पटेल तथा आर्चरी खेल में राज्य को देश में गौरव दिलाने वाली भार्गवी भगोरा, मैत्री पढियार का विशेष उल्लेख किया। भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार द्वारा गुजरात में उभरते खिलाड़ियों को उत्तरोत्तर बढ़ते स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा प्रशिक्षण एवं अत्याधुनिक सुविधाएँ दी जा रही होने के बारे में विस्तार से भूमिका रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 32 जिलों में अनिवासी (नॉन-रेजीडेंशियल) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 24 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा जिला स्तरीय खेल विद्यालयों (डीएलएसएस) के माध्यम से उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि 200 से अधिक खिलाड़ी यहाँ आर्चरी का प्रशिक्षण लेते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हमारी मंशा है कि राज्य में सुगठित स्पोर्ट्स इकोसिस्टम विकसित हो तथा आर्चरी सहित विभिन्न खेलों में राज्य के खिलाड़ी ओलंपिक 2036 में भाग ले सकें।
पर्यटन मंत्री मुळुभाई बेरा ने कहा कि चैत्री नवरात्रि के बाद शक्ति, भक्ति व आस्था के संगम शक्तिपीठ अंबाजी में आयोजित आर्चरी प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य सरकार नारीशक्ति तथा महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। युवा पीढ़ी को गुजरात के मुख्य पर्यटन स्थलों तथा तीर्थस्थानों की ओर आकर्षित करने एवं राज्य के स्पोर्ट्स टूरिज्म को वेग देने के लिए पोलो फॉरेस्ट, धरोई, पावागढ, अंबाजी व गीर क्षेत्र में विभिन्न एडवेंचर स्पोर्ट्स तथा रीक्रिएशन एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 51 शक्तिपीठ की परिकल्पना को साकार किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बनासकाँठा जिले में स्वास्थ्य सेवाएँ सुदृढ़ बनाने के लिए अंबाजी से 25 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर प्रस्थान कराया। कुल 475.30 लाख रुपए की लागत से जिले में 25 नई एम्बुलेंस आवंटित की गई हैं। ये एम्बुलेंस 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 4 सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 1 सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को आवंटित की गई हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अंबाजी में माँ अंबा के दर्शन कर सभी नागरिकों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर उन्हें शुभकामनाएँ भी दीं।
पैरा-ओलंपिक 2024 में देश को गौरव दिलाने वाली तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता पैरा-तीरंदाज शीतल देवी ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद बाबूभाई देसाई, विधायक सर्वश्री अनिकेत ठाकर, स्वरूपजी ठाकोर, मालवजीभाई देसाई, पूर्व मंत्री हरिभाई चौधरी, पूर्व सांसद परबतभाई पटेल व दिनेशभाई अनावाडिया, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार, गुजरात खेल प्राधिकरण (एसजी) के महानिदेशक संदीप सांगले, जिला कलेक्टर मिहिर पटेल, जिला विकास अधिकारी एम. जे. दवे, जिला पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, महानुभाव और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
