– आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 30 पोखरा के युगल फाइनल में दर्ज की जीत
– 16 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरे सप्ताह में जीता अंतरराष्ट्रीय युगल खिताब
भोपाल, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के टेनिस स्टार अधिराज ठाकुर ने शुक्रवार को नेपाल के पोखरा में आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर ‘जूनियर्स 30 पोखरा’ में लगातार दूसरे सप्ताह इंटरनेशनल टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। उनके 10 साल के टेनिस कैरियर में यह चौथा इंटरनेशनल टाइटल है। इस 16 वर्षीय खिलाड़ी की जोड़ी पिछले सप्ताह (2 से 7 दिसंबर) इसी कोर्ट पर आदित्य मोर-प्रकाश सरन की भारतीय जोड़ी को 6-2, 6-1 हराकर चैंपियन बनी थी।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि नेपाल के पोखरा में 9 से 14 दिसंबर तक इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की वर्ल्ड टेनिस टूर ‘जूनियर्स 30 पोखरा’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शीर्ष वरीयता प्राप्त अधिराज ठाकुर-आदित्य मोर की जोड़ी ने शुक्रवार को भी तेज तर्रार खेल जारी रखा। इस जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त आरव चावल व ओजस मेहलावत की जोड़ी को 7-6,6-2 से हराया और मैच के साथ युगल टाइटल पर कब्जा कर लिया। इस तरह उन्होंने चौथा टाइटल जीता है। अधिराज का इस साल का ये 25वां आईटीएफ टूर्नामेंट है।
(Udaipur Kiran) तोमर