कठुआ 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरनवालों का यही बाकी निशां होगा! हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों की याद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू जोन आनंद जैन आईपीएस ने खेल स्टेडियम कठुआ में 13वीं पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि एडीजीपी जम्मू आनंद जैन आईपीएस के साथ डीआईजी जेएसके शिव कुमार शर्मा आईपीएस और शोभित सक्सेना आईपीएस एसएसपी कठुआ भी मौजूद थे।
एडीजीपी आनंद जैन ने अपने उद्घाटन भाषण में अन्य लोगों के साथ पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस हमारे शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेगी जिन्होंने कर्तव्य की राह पर अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि पुलिस युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ने के लिए खेलों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी, ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके, हमारे युवाओं को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जा सके और उन्हें खेल को अपने करियर के रूप में चुनने का मंच दिया जा सके। इसके बाद एडीजीपी जम्मू ने पुलिस शहीदों की याद में मेगा क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए जिला पुलिस कठुआ और शहीद कल्याण समिति को बधाई दी। चैंपियनशिप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल तक लीग आधार पर और उसके बाद नॉकआउट आधार पर आयोजित किया जाएगा।
कठुआ पुलिस और शहीद कल्याण समिति ने लोगों से इस टूर्नामेंट को देखने और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर चैंपियनशिप के उद्घाटन के दौरान एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस ने अपने स्वागत भाषण में उद्घाटन को एक बड़ा आयोजन बनाने और इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए सभी गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों का स्वागत किया। एसएसपी कठुआ ने वर्ष 2010 में इसकी शुरुआत से लेकर अब तक की चैंपियनशिप के घटनाक्रम की भी जानकारी दी। इसके अलावा शहीद कल्याण समिति के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि, कठुआ पुलिस और प्रायोजकों को कार्यक्रम के आयोजन में उनके महान योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में राकेश मिन्हास डीसी कठुआ, मंजीत कौर जेकेपीएस प्रिंसिपल पीटीएस कठुआ, नासिर खान एसपी ऑप्रेशन कठुआ कंडी, राहुल चरक जेकेपीएस एडिशनल एसपी कठुआ, डीएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंद्र, मंजीत सिंह डीएसपी मुख्यालय कठुआ, डीएसपी पीसी कठुआ तिलक राज भारद्वाज, सीटीएम प्रबंधन से मनोज कुमार झा आदि के अलावा सिविल पुलिस प्रशासन और अन्य सहयोगी एजेंसियों के अधिकारी, शहीद कल्याण समिति, कठुआ के सम्मानित लोग, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, पुलिस शहीदों के परिवार और चैंपियनशिप के प्रायोजक शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया