Haryana

एडीजीपी हिसार रेंज ने सिरसा जिले के 5 गांवो की पंचायतों को ड्रग मुक्त गांव के सम्मान से नवाजा

एडीजीपी हिसार रेंज ने सिरसा
एडीजीपी हिसार रेंज ने सिरसा जिले के 5 गांवो की पंचायतों को ड्रग मुक्त
एडीजीपी हिसार रेंज ने सिरसा जिले के 5 गांवो की पंचायतों को ड्रग मुक्त
एडीजीपी हिसार रेंज ने सिरसा जिले के 5 गांवो की पंचायतों को ड्रग मुक्त

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों के माध्मय से किया जा रहा है जागरुक

किसी भटके को सही राह पर लाना मानवता की अनूठी मिसाल है:बाबा बह्रम दास जी महाराज

सिरसा,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । एडीजीपी हिसार मंडल डा.एम रवि किरण के मार्गदर्शन में हिसार मंडल को ड्रग मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सिरसा जिला के 5 गांवों को एडीजीपी हिसार मंडल ने ड्रग मुक्त गांव के सम्मान से नवाजा । गांव भरोखा में आयोजित कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

उन्होंने गांव भरोखा, ढाणी भरोखा, बरवाली-प्रथम, दड़बी तथा वेदवाला गांवो को ड्रग मुक्त गांव के सम्मान से नवाजा व पंचायतों की प्रशंसा की और उपस्थित अन्य गांवों के सरपंचों से आह्वान किया कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर अपने गांव को नशा मक्त करवाने में अग्रणी भूमिका निभाएं । मुख्य अतिथि एडीजीपी हिसार मंडल ने ड्रग एवं हिंसा मुक्त गांव भरौंखा के पट्ट का उद्घाटन किया तथा पौधा रोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश दिया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व पूज्य संत ब्रह्म दास जी ने भी पौधा रोपण किया ।

इस अवसर पर एडीजीपी ने कहा कि आज समाज में बढ़ता ड्रग्स का प्रचलन एक बड़ी समस्या है, इसलिए समय रहते इस बुराई पर अंकुश लगाना जरूरी है । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतो, सामाजिक संगठनों और प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर ड्रग जैसी बुराई से समाज को बचाने के लिए काम करना होगा ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण ने जिला सिरसा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि अब से पहले ग्राम पंचायतों व सामाजिक सगंठनों के सहयोग से सिरसा जिला के 82 गांव तथा शहर सिरसा के चार वार्डो को नशा मुक्त किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत ने बताया कि आज 5 गांवो के नशा मुक्त घोषित होने के बाद अब जिला के 87 गांव तथा शहर सिरसा के चार वार्ड नशा मुक्त हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एडीजीपी हिसार के मार्गदर्शन में नशे को खत्म करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं ।

इस अवसर पर डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत ब्रह्म दास जी ने भी अपने विचारों से उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया । उन्होंने पुलिस प्रशासन को ड्रग मुक्त समाज के निर्माण जैसे पावन कार्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा से ग्रस्त युवाओं को सही राह पर लाना मानवता की सही मिसाल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की और से नशे से पीड़ित लोगों का ईलाज करवाकर दोबारा सही राह पर लाने जैसे कार्यों की प्रशंसा की । संत ब्रह्म दास जी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं, ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके ।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top