CRIME

एडीजी ने बलिया के नरही थाने पर की छापेमारी, बीस लाेग हिरासत में

Narhi police station

बलिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के चर्चित थानों में शुमार बलिया का नरही थाना गुरुवार को अचानक सुर्खियों में आ गया। इस थाने के अंतर्गत भरौली चौराहा जो यूपी-बिहार को जोड़ता है, पर एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व डीआईजी ने भोर के चार बजे छापा मारा। इस दौरान बीस लोग हिरासत में लिए गए। उनमें नरही थाने के तीन पुलिसकर्मी भी बताए जा रहे हैं। नरही थाना के भरौली से होकर बिहार व बंगाल से यूपी के कई जिलों के ट्रकों की आवाजाही होती है। काफी दिनों से ट्रकों से वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इसमें थाने के पुलिसकर्मी भी लिप्त बताए जा रहे थे। ट्रकों से वसूली के कारण भरौली में घण्टों जाम की स्थिति बनी रहती थी।

इन्हीं शिकायतों को लेकर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने मातहत अधिकारियों को लेकर भरौली में रात बारह बजे ही डेरा जमा लिया था। भोर के चार बजे एडीजी व डीआईजी ने छापेमारी की। इसमें करीब बीस लोग पकड़े गए। उनमें तीन सिपाही भी बातए जा रहे हैं। पुलिस ने करीब पचास मोबाईल भी जब्त किए हैं। इसके बाद एडीजी दलबल के साथ नरही थाने पहुंच गए। जहां निरीक्षक पन्ने लाल नहीं मिले। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष छुट्टी पर हैं। एडीजी के निर्देश पर थानाध्यक्ष का कमरा सील कर दिया गया। जबकि थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के बक्से कब्जे में ले लिए गए। गुरुवार दोपहर तक थाने में एडीजी, डीआईजी, एसपी व एडिशनल एसपी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top