
झज्जर, 2 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा को भाखड़ा का पानी तय हिस्से के आधे से भी काम करने की वजह से जिला सिंचाई विभाग चिंता में है। विभाग ने बीते मंगलवार को जिले के किसानों को पानी की किफायत करने की सलाह दी थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह 4 से सुबह 8 बजे तक हुई भारी बारिश ने फिलहाल किसानों और सिंचाई विभाग की चिंता मिटा दी है।
फिलहाल जिला की सभी प्रमुख नहरों में पानी की आपूर्ति जारी है। जेएलएन नहर में 1600 क्यूसेक पानी चल रहा है। यह इस नहर की नियमित मात्रा है। जो 15 मई तक इसी तरह चलती रहेगी। गुरुग्राम वाटर सप्लाई चैनल एनसीआर माइनर और भालोठ उप शाखा झज्जर जिले में पीने और सिंचाई के लिए नेहरू पानी उपलब्ध कराने के प्रमुख साधन हैं। जिला के तमाम जलघरों में 12 करोड़ 90 लाख 81000 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से पानी उपलब्ध है। जिसमें से जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग 10 करोड़ 67 लाख 60338 लीटर पानी हर रोज जिला के निवासियों को उपलब्ध करा देता है। लगभग 6 करोड़ 30 लाख 68821 लीटर पानी ग्रामीण क्षेत्र को और 4 करोड़ 36 लाख 91517 लीटर पानी शहरी क्षेत्र के लोगों को हर रोज दिया जा रहा है। जिले की कुल पानी की जरूरत में से कुछ प्रतिशत पानी भाखड़ा से मिलता है। यह पानी सोनीपत जिला के खूबडू हेड से झज्जर जिला में आता है।सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित श्योकंद का कहना है कि जिले में पानी की उपलब्धता पर्याप्त है और उम्मीद है कि भविष्य में भी हम स्थिति खराब नहीं होने देंगे। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन की खपत के लिए निर्धारित मात्रा के अनुसार 70 लीटर पानी पर शहरी क्षेत्र में 135 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
