Maharashtra

बजट में महाराष्ट्र के लिए पर्याप्त प्रावधान- विधायक डावखरे

मुंबई . 31जुलाई . (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट का एक सामाजिक चेहरा है और बजट में जीवन के सभी क्षेत्रों के नागरिकों पर विचार किया गया है। कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक निरंजन डावखरे ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बजट ने नए उद्यमियों और गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को राहत दी है साथ ही महाराष्ट्र के लिए पर्याप्त प्रावधान भी हैं,जिनमें बंदरगाह विस्तार के लिए 75हजार करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है ।

आज भाजपा की ओर से इस वर्ष के केंद्रीय बजट पर चर्चा के लिए ठाणे मंडल कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।. इस अवसर पर भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, पूर्व नगरसेवक संदीप लेले, उपाध्यक्ष सागर भादे, महासचिव सचिन पाटिल, समीरा भारती आदि उपस्थित थे।

उन्होंने कहा विपक्ष का यह दुखड़ा कि केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र को हिस्सा नहीं मिला, जो सरासर ‘निराधार” है।जबकि बजट में बंदरगाह के विस्तार के लिए 76 हजार करोड़ का पर्याप्त प्रावधान किया गया। इसी तरह मुंबई-दिल्ली औद्योगिक गलियारा, महाराष्ट्र ग्रामीण सड़क सुधार, व्यापक आर्थिक गलियारा, कृषि और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना आदि के प्रावधान हैं, ।

उन्होंने आगे कहा, ”मुंबई, पुणे, नागपुर में मेट्रो परियोजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं। मुंबई उधर महानगरीय क्षेत्र में हरित शहरी गतिशीलता के लिए प्रावधान किया गया है। राज्य में रेलवे परियोजनाओं और अन्य कार्यों के लिए 15 हजार 940 करोड़ रुपये दिये गये. इससे रेलवे के कार्यों में तेजी आएगी। यह प्रावधान 2009-2014 के दौरान 1171 करोड़ रुपये के औसत आवंटन से 13.5 गुना अधिक है। अगले पांच वर्षों में 250 नई लोकल सेवाएं और 100 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें जोड़ी जाएंगी, जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।

महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में 1.3 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिलेंगे। साढ़े आठ लाख आवासों का आवंटन पूरा हो चुका है। विधायक डावखरे ने कहा कि अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 12.5 लाख आवास पूर्ण हो चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top