HimachalPradesh

बद्दी, ऊना और हमीरपुर नगर निगमों में अधिकारियों को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारियां

transfer of naib tehsildar

शिमला, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन प्रमुख नगर निगमों के सुचारू संचालन और प्रशासनिक कार्यों को मजबूती देने के उद्देश्य से तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्य सचिव प्रभोध सक्सेना की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। यह निर्णय सार्वजनिक हित में तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारियों में बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी सिंह तोमर को अब अतिरिक्त रूप से बद्दी नगर निगम की आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह जिला ऊना में अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) और परियोजना निदेशक (डीडीआरडीए) महेंद्र पाल गुर्जर को ऊना नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं एचपीएस अधिकारी राहुल चौहान, जो वर्तमान में जिला हमीरपुर में अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) और परियोजना निदेशक (डीआरडीए) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें हमीरपुर नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने करीब दो माह पहले आयोजित कैबिनेट बैठक में बद्दी, हमीरपुर और ऊना में नगर परिषदों को उन्नत कर नगर निगम बनाने का निर्णय लिया था। इन क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण और औद्योगिक विस्तार के मद्देनजर यह कदम उठाया गया।

इसके साथ ही कैबिनेट ने हमीरपुर के नादौन और कांगड़ा के जवाली नगर पंचायतों को नगर परिषद में बदलने का फैसला लिया था। वहीं मंडी के संधोल, धर्मपुर, हमीरपुर के बड़सर, भोरंज; ऊना के बंगाणा और सोलन के कुनिहार में नई नगर पंचायतें बनाने को भी मंजूरी दी गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top