Uttar Pradesh

मकर संक्रांति : गंगा तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का अपर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था: फोटो बच्चा गुप्ता

—अस्सी घाट से नमोघाट तक नौका से भ्रमण कर नाविकों को दिया निर्देश

वाराणसी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति पर्व पर धर्म नगरी काशी में मंगलवार को शुभ संयोग और पुष्य नक्षत्र में सनातनी श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी अलसुबह से ही लगा रहे हैं। गंगा तट पर स्नान दान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनवरत सिलसिला अपराह्न में भी जारी रहा। श्रद्धालु हर—हर गंगे के कालजयी उद्घोष के बीच गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। गंगा तट से लगायत बाबा के दरबार तक सुरक्षा व्यवस्था की किलेबंदी की गई है। अलसुबह से ही पुलिस अफसर फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं। दोपहर में कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था डॉ एस चनप्पा ने अफसरों के साथ गंगा और तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गंगा तट पर व्यवस्था को देखने के बाद अपर पुलिस आयुक्त ने अस्सीघाट से नमोघाट तक गंगा में विशेष नौका से भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के साथ नाविकों को लाउड हेलर से दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बोट में बैठने वाले श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहनाने एवं नाव में मानक से कम यात्रियों को बैठाने के लिए ब्रीफ किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान उपस्थित सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त, काशी सरवणन टी, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध एवं सुरक्षा भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके पहले डॉ एस चनप्पा ने महास्नान पर्व के शुरू होने के पहले उन्होंने गंगाघाटों के साथ बाबा विश्वनाथ धाम तक कमांडों और पुलिस अफसरों के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पूरे व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top