Assam

पूसीरे: नाहरलगुन और चर्लपल्ली के बीच अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन

पूसीरे द्वारा नाहरलगुन और चर्लपल्ली के बीच अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने त्यौहार के मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को प्रबंधित करने के लिए नाहरलगुन और चर्लपल्ली के बीच एक अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं से तीन-तीन फेरों के लिए संचालित होंगी, जिससे क्षेत्र में यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर यात्रा विकल्प सुनिश्चित होंगा। यह ट्रेन 15 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 07046 (चर्लपल्ली– नाहरलगुन) 15, 22 और 29 मार्च, प्रति शनिवार को चर्लपल्ली से 08:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को नाहरलगुन 16:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन – चर्लपल्ली) 18, 25 मार्च और 1 अप्रैल, प्रति मंगलवार को नाहरलगुन से 13:00 बजे रवाना होगी और गुरुवार को चर्लपल्ली 21:30 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेनें हारमती जंक्शन, रंगिया जंक्शन, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, खड़गपुर जंक्शन, कटक, विजयनगरम जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, नलगोंडा आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलेंगी।

होली स्पेशल ट्रेन में 18 कोच होंगे। इसमें यात्रियों की सुविधा और आराम सुनिश्चित करने के लिए एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे।

इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और विभिन्न समाचार पत्रों और पूसी रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर ले।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top