RAJASTHAN

भयंकर गर्मी के मौसम में कोटा मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था

भयंकर गर्मी के मौसम में कोटा मंडल के 10  रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था

काेटा, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भयंकर गर्मी के मौसम में यात्रियों को यात्रा के दौरान भीषण गर्मी से बचाव के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कोटा मंडल द्वारा सभी स्टेशनों पर पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार इसी कड़ी में एनजीओ व स्वयंसेवी संस्था द्वारा मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों कोटा, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी, चौमहला, भवानीमंडी, भरतपुर, सुवासरा, शामगढ़, छाबड़ा गुगोर एवं मलारना में पानी पिलाने के कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में कुल 189 स्वयंसेवक सेवाभाव से यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य कर रहे है। जिसमें स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है जिससे यात्रियों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल प्राप्त हो सके।

जैन ने बताया कि कोटा मंडल यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है और यह प्रयास यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने हेतु एक अभीष्ट कदम है। इस अतिरिक्त पेय जल की व्यवस्था से विशेष रूप से सामान्य कोच के यात्रियों को भीषण गर्मी में राहत मिला रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top