मीरजापुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में धान खरीद की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह, कोआपरेटिव अधिकारी विपिन कुमार सिंह, राम जी कुशवाहा (आरएम पीसीएफ), रामकेश सरोज (डीएसपीसीयू) और विजय सिंह (डीएस यूपीएसएस) मौजूद रहे।
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने धान खरीद और भुगतान की प्रगति को संतोषजनक नहीं पाया। इस पर उन्होंने जिला प्रबंधक यूपीएसएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और धान खरीद की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसानों के धान का भुगतान 24 से 72 घंटे के भीतर अवश्य किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर खरीद और भुगतान सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा