मंडी, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा और बाग का निरीक्षण किया। इन दोनों पंचायतों में विकास कार्याें में अनियमितताओं को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर ही अतिरिक्त उपायुक्त ने इन दोनों पंचायतों में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। इस दौरान एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक और खंड विकास अधिकारी गोपालपुर विवेक पॉल भी उनके साथ थे।
अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत पौंटा और बाग में विकास कार्याें में अनियमितताओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पंचायतों में काम नहीं हो रहे हैं और जो कहीं हो रहे हैं वह सही ढंग से नहीं हो रहे हैं। इसको लेकर ही इन दोनों पंचायतों का उनके द्वारा जिला विकास अधिकारी और बीडीओ के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया और सारे रिकार्ड की जांच की गई । जांच में इन दोनो पंचायतों में प्रथम दृष्टतया विकास कार्यों में गड़बड़ी पाई गई है।
रोहित राठौर ने बताया कि अनियमितताओं की जांच को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी को तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। जांच रिर्पोट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला