Haryana

फरीदाबाद : समाधान शिविर में निगम के अतिरिक्त आयुक्त ने सुनी समस्याएं

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्रा पाटिल

अधिकारियों को आदेश जल्द से जल्द निपटाए सभी शिकायतें छोटे नालों की सफाई और बाजारों में अतिक्रमण की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

फरीदाबाद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर प्रत्येक कार्यवदिवस में निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में लगाए जाने वाले समाधान शिविर में बुधवार को निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने जन समस्याएं सुनी। यह समाधान शिविर हर कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक नगर निगम कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए। निगम एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर में आई प्रॉपर्टी आईडी, सीवर,पानी,बाजारों में अतिक्रमण और सफाई से संबंधित शिकायतों के अलावा नालों की सफाई करवाने से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिनका समाधान संबंधित अधिकारियों से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है जबकि कुछ मामलों में समय सीमा निर्धारित की गई, उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ताओं को उसकी जानकारी दी जाती है ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। उन्होंने शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। ताकि समाधान शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आज शहर में निगम की जमीनों पर अवैध रूप से बाजार लगाने वाले लोगों ने भी शिकायत दी कि कुछ लोग उन्हें समाधान शिविर में नगर निगम की कार्रवाई का डर दिखाकर हफ्ता वसूली मांगते हैं। उन्होंने समाधान शिविर दी शिकायत में कहा कि वह किसी प्रकार का कब्जा नहीं करते हैं कुछ समय के लिए ही बाजार लगते हैं और उसके बाद गंदगी को भी साफ करते हैं। इस इस मामले में उन्होंने शिकायत में हफ्ता वसूली करने वाले लोगों पर कार्यवाही और बाजार लगवाने की मांग की। इस संदर्भ में जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ने कहा कि निगम कमिश्नर के दिशा निर्देशों पर अवैध बाजार नहीं लगने देंगे लेकिन बाजार लगाने वाले गरीब लोगों से निगम कार्यवाही का डर दिखाकर हफ्ता वसूली की मांग करने वाले पर पुलिस की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम,एसई ओमवीर सिंह, एक्सईन नितिन कादियान,जड़टीओ सुमन रतरा, जड़टीओ पदम ढांडा,जड़टीओ विकास कन्हैया,एफएमडीए से एसडीओ नवल सिंह,सफाई निरक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया,अजीत रावत सहित निगम के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top