– जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करेंगे मामले की न्यायिक जांच
हरिद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपर आयुक्त गढ़वाल ने रजत सैनी एवं अमोल दीप के मामले की न्यायिक जांच के निर्देश दिए हैं। अब मामले की जांच जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को पुलिस द्वारा रजत सैनी निवासी सुभाष नगर रुड़की को एनडीसी मामले में आरोपी बनाया है। मामले में रजत के भाई अमरदीप ने अपर आयुक्त (प्रशासन) गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया था कि 16 दिसंबर को पीडि़त के भाई को पुलिस द्वारा एनडीसी में आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है। जबकि पीडि़त का भाई 16 दिसंबर को सुबह 10. 40 से 11. 40 के मध्य रुड़की स्थित बीएम कॉलेज के पास जूस की दुकान पर मौजूद था जहां से कुछ अज्ञात व्यक्ति हरियाणा नंबर की गाड़ी में पीडि़त के भाई को बाइक सहित जबरन उठाकर ले गए।
मामले में अपर आयुक्त गढ़वाल ने हरिद्वार के जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल एवं रुड़की बीएसएम के समीप स्थित जूस की दुकान के आसपास के सभी वीडियो कैमरे की फुटेज जांच कर नायायिक जांच के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला