

रामगढ़, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजस्व शिविर की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि शुक्रवार को मांडू एवं रामगढ़ अंचल कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों के जरिये की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन में 10 डिसमिल तक के मामलों का निष्पादन अभियान मोड में करने की बात कही।
उन्होंने शिविर के सफल आयोजन को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिए। दाखिल-खारिज शिविर में मामलों के निष्पादन के अनुश्रवण के लिए अंचलवार वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है। उपायुक्त के जरिये सभी वरीय पदाधिकारियों को ससमय शिविर स्थल में उपस्थित होकर लंबित दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
