Uttar Pradesh

तीन जोड़ी ट्रेनों में बढ़े अतिरिक्त कोच

कोच

प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी गाड़ियों के कोच कम्पोजिशन में स्थायी रूप से परिवर्तन कर रहा है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार गाड़ी संख्या 12176-75 ग्वालियर हावड़ा चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी में ग्वालियर से 20 जुलाई और हावड़ा से 21 जुलाई से 20 कोचों के स्थान पर 22 कोच संचालित होंगे। इसमें एक साधारण श्रेणी और एक शयनयान श्रेणी का कोच लगेगा।

इसी क्रम में गाड़ी 11107-08 बुंदेलखंड एक्सप्रेस प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी में ग्वालियर से 20 जुलाई और बनारस से 21 जुलाई से 20 कोचों के स्थान पर 22 कोच संचालित होंगे। इसमें एक एक शयनयान श्रेणी और एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान इकोनॉमी का कोच लगेगा। इसी प्रकार गाड़ी 11123-24 ग्वालियर बरौनी मेल प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी में ग्वालियर से 22 जुलाई और बरौनी से 23 जुलाई से 21 कोचों के स्थान पर 23 कोच संचालित हांगे। इसमें दो साधारण श्रेणी के कोच बढ़ेंगे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top