जोधपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपचाराधीन आशा सहयोगिनी मंजू भाटी की कुशलक्षेम पूछी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सिंह जैसलमेर में एंटी लार्वा गतिविधियों में उपयोग आने वाले एमएलओ से झुलसने के कारण महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती आशा सहयोगिनी मंजू भाटी की कुशलक्षेम पूछने सुबह अस्पताल पहुंची। उन्होंने आशा सहयोगिनी से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह से अब तक किए गए उपचार की जानकारी ली और बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव आशा सहयोगिनी के परिजनों से भी मिलीं और उन्हें विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की ओर से बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा।
हर रोगी की बनाएं आभा आईडी
इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अस्पताल में विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनरल वार्ड, डायलिसिस यूनिट, आईसीयू सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों की आभा आईडी बनाई जाए, ताकि उन्हें भविष्य में उपचार लेने में सुगमता हो। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को इसका अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं परिजनों को भी योजना के तहत मिलने वाले लाभ से अवगत कराएं।
रोगियों से लिया फीडबैक
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान रोगियों एवं परिजनों से बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं एवं निशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध करवाई जा रही दवाओं के बारे में भी फीडबैक लिया। सिंह ने अस्पताल में क्यू आर कोड आधारित सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों से भी संवाद किया और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश शर्मा सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश