Haryana

सोनीपत:खेल विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

सोनीपत: हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति         अशोक कुमार

सोनीपत, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार,पूर्व आईपीएस

को बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया

गया है। हरियाणा सरकार की सिफारिश के परिणाम स्वरूप, डॉ. बी.आर. अंबेडकर

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत अधिनियम, 2012 की धारा 18 की उप-धारा (5) द्वारा

प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति

बंडारू दत्तात्रेय ने यह आदेश जारी किया।

इस आदेश के तहत अशोक कुमार, कुलपति, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय,

राई (सोनीपत) को 10 मार्च 2025 से अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा, अगले आदेशों तक

डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत के कुलपति के कर्तव्यों का

निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top