जयपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करौली टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी जिला धौलपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन श्रीवास्तव एवं दलाल पवन चंसौरिया को परिवादी से तीन हजार तीन साै रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की करौली टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन करने की एवज में कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी जिला धौलपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन श्रीवास्तव तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग रहा है। जिस पर एसीबी करौली टीम के पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन श्रीवास्तव एवं दलाल पवन चंसौरिया को तीन हजार तीन साै रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन श्रीवास्तव द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि तीन हजार तीन साै रुपये एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति अनूप को दिलवाई गई। जो एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)