
जयपुर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कार्यालय जयपुर में तैनात अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित दिनेश कुमार (59) मूलत: प्रेम नगर फाय सागर रोड़ अजमेर हाल जवाहर नगर अति. प्रशासनिक अधिकारी, जिला कार्यालय में खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियत्रंण के पद पर कार्यरत है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी जयपुर नगर-प्रथम इकाई को एक शिकायत मिली थी। जिसमें परिवादी ने बताया कि दिनेश कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उसकी मेडिकल दुकान का नाम परिवर्तन करने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर पेरशान कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन और भूपेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर नगर प्रथम के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायत के सत्यापन किया। मामले में रिश्वत की पुष्ठि होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपित को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran)
